रहपुरा जागीर की ग्राम सभा की 850 बीघा भूमि पर कब्जा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विधायक पर लगाया आरोप

बरेली। जिले की तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे करीब 850 बीघा ग्राम सभा की भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने भूमि बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनैतिक संरक्षण से ही भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है। उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप रमन को ज्ञापन के साथ भूमि से संबंधित सौ से अधिक पन्नों का चिट्ठा भी सौंपा। आपको बता दें कि रहपुरा जागीर के तीरथ राम, गोकुल पाल, राम विलास, बुद्धसेन, सचिन, लालाराम, भगवानदास, हरदयाल, उदयपाल समेत अन्य ग्रामीणों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि 23 नवंबर को प्रशासन की टीम भूमि की पैमाइश करने गई थी लेकिन गांव के दबंगों ने राजनैतिक दबाव डलवाते हुए पैमाइश रुकवा दी थी। बताया कि 2017 में भूमि ग्रामसभा में दर्ज थी। उस भूमि का एक व्यक्ति के नाम पर बैनामा कराकर दाखिल खारिज कराने का आरोप भी लगाया। विरोध करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन राजनैतिक दबाव में एफआईआर तक होने नहीं दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्राम सभा की 850 बीघा भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भूमि की पैमाइश नहीं कराई गई तो 10 दिन के बाद सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। अप्रिय घटना होने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि प्रकरण में जानकारी नहीं है। यदि राजस्व टीम पैमाइश करने गई तो क्यों पैमाइश नहीं हुई। मामले को दिखवाया जाएगा। उधर मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि विधानसभा का चुनाव नजदीक है। विपक्षी पार्टियों के लोग हमारे खिलाफ शिकायतें करा रहे हैं। रहपुरा जागीर वाले मामले के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही मुझे इससे कुछ लेना देना है। ये सब राजनैतिक स्टंट हैं। डीएम चाहें खाली कराएं या किसी को कब्जा दिलवाए। यह प्रशासन का काम है।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *