रवि हत्याकांड मे आठ गिरफ्तार, रामलीला मे मारपीट का बदला लेने गए थे, तमंचे से की फायरिंग

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव जुन्हाई मे 25 अक्टूबर को हुई रवि की हत्या के मामले मे पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि रामलीला देखने को लेकर विवाद होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसी मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपी एकत्र हुए। जहां दूसरे पक्ष को आता देखकर तमंचे से रात मे फायर कर दिया। गोली रवि को लगी और उसकी मौत हो गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई थी। शाही क्षेत्र के जुन्हाई के रवि व इसके साथियों के साथ घटना से दो दिन पहले रात मे मारपीट की। उसके बाद फायरिंग कर दी। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हुई। रवि की पत्नी वंदना ने शाही थाने मे केस दर्ज कराया। पुलिस ने नितिन निवासी कुडका, राजू निवासी रम्पुरा, सिकंदर निवासी कल्याणपुर चकरथी जिला पीलीभीत, अमन निवासी कुडका, संजीव मौर्य निवासी कुड़का, गोपाल निवासी श्यामपुर, मनोज निवासी केसरपुर व सिद्धार्थ गौतम निवासी उतरसिया को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने बताया कि हम सभी बाइक पर सवार होकर रात्रि मे करीब 2 बजे ग्राम जुन्हाई रामलीला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां वही लोग मिल गए। जिन लोगों ने हम लोगों को मारा पीटा था। उनको देखकर हम लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से उन सभी पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर गांव के लोगों की भीड़ उनकी ओर आने लगी। इसी बीच नितिन ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें गोली लगने से रवि की मौत हो गई। ग्रामीणों व पुलिस के डर से हम लोग रात मे ही आकर चुपके से खंडहर में बैठे रहे। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ग्राम जुन्हाई थाना शाही बरेली क्षेत्र में रामलील चल रही थी। वहां हम लोग रामलीला देखने के लिए गए थे। जहां पर हम लोगों को ग्राम जुन्हाई के लोगों ने मारा पीटा था। हम लोग वहां से जान बचाकर अपने गांव कुडका भाग गए। वहां से हम लोगों ने अपने साथियों को फोन करके हम लोगों के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बुलाया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *