हरदोई – रबी विपणन वर्ष 2018-19 के तहत जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। जिले को 12 लाख 12 हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य दिया गया है। प्रशासन ने विपणन व पीसीएफ विभाग समेत आठ एजेंसियों के कुल 106 केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। डीएम पुलकित खरे ने पांचों तहसील क्षेत्र में खोले गए क्रय केंद्र क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए हैं। इनको क्रियाशील कराने का जिम्मा संबंधित क्रय एजेंसियों के प्रभारियों को सौंपा गया है। क्रियाशीलता जांचने का जिम्मा डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ समेत अन्य अफसरों को सौंपा है। अधिकारी संबंधित क्षेत्र में स्थापित केंद्रों की जांच कर डीएम को आख्या सौंपेंगे। डीएम ने कहा है कि अगर कोई केंद्र तय समय पर क्रियाशील नहीं किया गया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई