चंदौली – जिले के शहाबगंज अंतर्गत रसिया गांव में मंगलवार की शाम रविदास जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाला जा रहा था। तभी शोभा यात्रा में डीजे गाड़ी अचानक पीछे की तरफ चल देने से 11 लोग घायल हो गए। आनन फानन में मौजूद लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए एक की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। शहाबगंज के रसिया गांव में सोमवार को संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती के मौके पर की प्रतिमा स्थापित की गई। मंगलवार की दोपहर शाम विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में चल रही डीजे वाहन बिगड़ गया। तभी डाइवर गाड़ी का बोनट खोलकर बनाने लगा। अचानक डीजे तेज रफ्तार में पीछे की ओर चलने लगी। जिससे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। किसी प्रकार वाहन को रोकने में सफलता मिली वहीं
आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए भर्ती कर दिया। खबर लिखें जाने जाने तक अमित की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
– रंधा सिंह चंदौली