बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा मे नूरी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को गरीब व जरूरतमंद 200 लोगों के बीच रमजान के मौके पर ईद के लिए कपड़े वितरित किए गए। जरूरतमंद लोग कपड़े पाकर बेहद खुश नजर आए। नूरी वेलफेयर ट्रस्ट के रशीद रजा मरकजी ने कहा नूरी वेलफेयर ट्रस्ट हर साल ईद पर कपड़े वितरित करती है। जिससे गरीब वर्ग के लोग भी ईद की खुशियों मे हंसी खुशियों के तरीके से शामिल हो। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। जहीर अंसारी ने कहा गरीबों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है और मैं गरीबों की सेवा हमेशा करता रहूंगा। इस मौके पर सोनू रजा, वशीर अहमद, जाकिर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव