रमजान के दूसरे जुमे पर मस्जिदों में अदा की गयी नमाज, सलामती की मांगी दुआ

बरेली। शुक्रवार को पाक माह रमजान का दूसरा जुमा और ग्यारहवां रोजा था। मुस्लिम इलाकों मे सुबह से ही रोजेदार नमाज की तैयारियो मे लगे रहे। जुमे की मुख्य नमाज किला की शाही जामा मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे अदा की गई। भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज-ए-जुमा शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम की इमामत मे अदा किया। इसके अलावा शहर की सभी प्रमुख दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों मे दोपहर साढ़े बारह बजे से नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां समेत सभी खानदान के बुजुर्गों ने सबसे आखिर मे दोपहर साढ़े तीन बजे रजा मस्जिद मे नमाज-ए-जुमा अदा की। बड़ी संख्या मे नमाजियों ने नमाज अदाकर दरगाह पर हाजिरी दी। नमाज-ए-जुमा अदा करने के बाद दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने रमजान और रोजे की अहमियत बताते हुए कहा कि रोजे की हालत में पूरे दिन कुछ न खाना पीना और गरीबों व परेशान हाल लोगों की मदद करने का नाम ही रोजा है। बंदों को अल्लाह से सीधे जुड़ाव का महीना रमजान है इसलिए इस माह मे वो जरूरतमंद जो किसी से मांगते भी नही लेकिन बेहद मजबूर और जरूरतमंद होते है उनका खास ख्याल रखे। इसके अलावा शहर की सभी मस्जिदों के इमामों ने खुत्बे से पहले रोजा, नमाज व कुरान पर रौशनी डाली। जसौली स्थित पीराशाह मस्जिद के इमाम मौलाना तौहीद रजा ने जकात के हवाले से अपने खिताब में कहा कि शरई मालदार मुसलमान पर गरीबों की मदद के लिए अल्लाह ने जकात फर्ज और सदका वाजिब कर दिया। दरगाह ताजुशशरिया, खानकाह-ए-नियाजिया, दरगाह शाह शराफत अली मियां, दरगाह शाहदाना वली, दरगाह वली मियां, दरगाह बशीर मियां, दरगाह वामिक मियां, सिविल लाइन्स की नौमहला मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद, आजम नगर की हरी मस्जिद, पुराना शहर की मिर्जाई मसजिद, नूरानी मस्जिद, हबीबिया, मस्जिद बीबी जी आदि मे भी बड़ी तादात में नमाजियों ने जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह मे दुआ की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *