रमजान के चांद की हेल्पलाइन से दे सकते हैं सूचना

बरेली। रमजान के चांद की शहादत (गवाही) मिलते ही माह-ए-रमजान के मुबारक सफर का आगाज होगा। दरगाह आला हजरत के मरकजी दारूल इफ्ता ने चांद नजर आने की सूचना देने के वास्ते एक मरकजी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी शख्स चांद देखकर कमेटी के सदस्य को फोन पर तस्दीक करेंगे। सुन्नी बरेलवी मसलक के उलेमा पूरी तस्दीक के बाद चांद नजर आने का ऐलान करेंगे। इसके अलावा चांद की तस्दीक होने के बाद वो शख्स दारूल इफ्ता में आकर काजी उल हिंद मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी के सामने शहादत दे सकते है। दरगाह की मरकजी दारुल इफ्ता ने रमजान की 29 शाबान (24 अप्रैल) को मगरिब नमाज के बाद चांद देखने की अपील की है। जमात रजा मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि माहे रमजान का चांद नजर आए तो मरकजी रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियना-ए-इकराम को दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें और काजी उल हिंद के सामने शहादत दें। जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने तमाम जिलो के शहर काजी व इमामों से अपील की है। माह-ए-रमजान का चांद नजर आते ही मरकजी दारुल इफ्ता से राब्ता करें।
इन जिलो से है राब्ता
रामपुर, मुरादाबाद, सम्बल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, पुरनपूर, लखीमपुरखीरी, बदायूं आदि के शहर काजी व इमामों से कहा गया है कि जैसे ही चांद नजर आए मरकजी रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियना-ए-इकराम को जल्द से जल्द जानकारी दें ।
हेल्पलाइन नंबर
सलमान मियां-8126500700
मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी-9411090486
गुलाम मुरतजा-9119016368
कारी कजिम- 9548291535
मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन- 9808800888

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *