फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। वर्षो से बंद पड़े रवड फैक्ट्री के कर्मचारियों को एक खुशी की खबर है। जिसमें रवड फैक्ट्री के कर्मचारियों की देनदारियों का निपटारा करने के लिए शासन और प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। बुधवार को डीएम ने गूगट मीट के जरिए शासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। प्रमुख सचिव उद्योग ने देनदारियों का निपटारा कराने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेने का सुझाव दिया। बुधवार को कैंप कार्यालय पर एप से मीटिंग की। प्रमुख सचिव, उद्योग, यूपीसीडा के सीईओ और विशेष सचिव न्याय समेत फैक्ट्री के कर्मचारियों का पक्ष रखने के लिए लोग मीटिंग में शामिल हुए। डीएम ने कहा कि श्रमिकों के बकाया वेतन, ग्रेच्युटी का भुगतान और वित्तीय संस्थाओं के ऋण की अदायगी को लेकर सभी पक्षों से बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव उद्योग जल्द ही दोबारा मीटिंग करने को कहा है। अगली बैठक में न्याय विभाग से भी परामर्श प्राप्त करने के साथ ही फैक्ट्री पर बकाया धनराशि पर लगाए गए ब्याज एवं मूलधन समेत धनराशि का आंकलन किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव