बरेली। रबड़ फैक्टरी के कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध एसएसएंडसी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे शासन और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपकर बाम्बे हाईकोर्ट मे मामले की कारगर पैरवी कराने सहित अन्य समस्याओं के निदान की मांग की है। कर्मचारी सुबह सेठ दामोदर स्वरूप पार्क धरने पर बैठ गए। एसएसएंडसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक कुमार मिश्रा ने प्रशासन और शासन को पूर्व में दिए गए ज्ञापन में समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी, उपेक्षापूर्ण रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 19 जुलाई 2024 को गोमती भवन लखनऊ मे अवस्थापना औद्योगिक विकास के सचिव की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे तय एजेंडा रबड़ फैक्ट्री जमीन कब्जा में लेने की पैरवी पर जानबूझकर कर देरी की जा रही है। इसकी शीघ्र जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जाए। वही कर्मचारियों के भुगतान के लंबित मामलों का निराकरण किया जाए, क्योंकि 350 से अधिक श्रमिक आर्थिक तंगी के कारण मर चुके हैं। अधिवक्ता कल्पना कश्यप ने रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों के आश्रित विधवा महिलाओं की समस्या पर प्रशासन से गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की। इसके अलावा सतीश रोहतगी, अनिल कुमार सक्सेना अनुपम मजूमदार, चंद्रसेन गंगवार आदि श्रमिक नेताओं ने श्रमिकों की समस्या पर प्रशासन से शीघ्र निस्तारण करने और ज्ञापन मे उठाई गई मांगों को पूरा करने की मांग की है। सभा का संचालन अजय भटनागर ने किया।।
बरेली से कपिल यादव