रनिंग कर्मचारियों को दिए जा रहे ट्रॉली बैग के विरोध मे नरमू का प्रदर्शन

बरेली। रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलट एवं गार्ड) को लाइन बॉक्स के बजाय ट्रॉली बैग का उपयोग करने को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ एनी रेलवे मजदूर यूनियन ने मंडल कार्यालय व सिटी पर स्थित यूनियन कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि रनिंग कर्मचारियों को जबरन ट्रॉली बैग दिए जा रहे हैं। लाइन बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैग दिए जाने से रनिंग कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आरोप लगाया कि गार्ड और लोको पायलट का लाइन बॉक्स, जिसमें ड्यूटी पर काम आने वाले आवश्यक सामान तथा औजार रखे जाते हैं, बंद कर दिया गया और यह सामान, जिसका वजन लगभग पांच -छह किलोग्राम हो जाता है, उनको अपने साथ लेकर ड्यूटी आने जाने के आदेश जारी कर दिए गए। इन सामानों के अतिरिक्त रनिंग स्टाफ का खुद का भी खाने-पीने तथा कपड़े समेत सामान साथ रखना होता है जिससे बैग का वजन बहुत बढ़ जाता है। ट्रॉली बैग लेकर ड्यूटी करना संभव नहीं है। इस कारण रनिंग स्टाफ मानसिक तनाव के साथ-साथ शारीरिक रूप से चोट लगने की संभावना भी बनी रहेगी। यूनियन की मांग है कि उपरोक्त ट्रॉली बैग के स्थान पर जो पूर्व में व्यवस्था चल रही थी उसी को लागू रहने दिया जाए। धरने में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष सी.डी.अवस्थी, मंडल मंत्री कामरान अहमद, रोहित कुमार, संजय त्यागी, आर.के. सिन्हा, फतेहचंद, अखिलेश कुमार, ओ.पी.बघेल, एस.के.श्रीवास्तव, बसंत कुमार, फिरोज खान, विपरेन्द्र ठाकुर, आराम सिंह, सोमनाथ बनर्जी, मोहम्मद यूनुस इत्यादि उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *