Breaking News

रतौंधी, कुपोषण व कार्निया से बच्चों को बचाता है विटामिन ए की खुराक, अभियान 3 जनवरी तक

बरेली। बुधवार को विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें 9 माह से लेकर 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। यह अभियान 3 जनवरी 2025 तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ विधायक संजीव अग्रवाल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घेर जाफर खान में बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विश्राम सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जनपद की समस्त एएनएम विटामिन ए पिलाएंगी। नौ से 12 माह के बच्चे को विटामिन-ए की एक एमएल (आधा चम्मच) की खुराक नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान मीजल्स–रूबेला (एमआर) के प्रथम टीके के साथ दी जाएगी। 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ और दो से 5 साल तक के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल पर विटामिन-ए सम्पूर्ण अभियान के दौरान विटामिन-ए की दो एमएल की खुराक दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन ने बताया कि विटामिन ए रतौंधी जैसे नेत्र रोगों की रोकथाम, आंख की परत, कॉर्निया की सुरक्षा करने मे कारगर है। बच्चों को विटामिन ए की दवा से आच्छादित करने पर डायरिया और खसरे का खतरा कम हो जाता है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रवीश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *