बिहार/मझौलिया- मझौलिया के रतनमाला पंचायत भवन में सोमवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता मुखिया निर्मला देवी पंचायत सचिव प्रमोद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बताया कि अब पंचायत के लोगों को इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा ।यह सब कार्य पंचायत भवन के आरटीपीएस काउंटर से शुरू हो गया है।उन्होंने बताया कि 29 पंचायतों में से 8 पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन कर दिया गया है । कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। बाकी पंचायतों का एक माह के अंदर आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यपालक सहायक अनुपमा कुमारी प्रखंड कार्यालय सहायक गुंजन राज ग्रामीण दिनेश पांडे पिंकू पांडे शैलेश पांडे दुखीराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट