वाराणसी। प्रदेश के राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को कोनिया घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण कर सेतु निगम के अधिकारियों को शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही कज्जाकपुरा चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए कज्जाकपुरा से सरैया तक आरओबी बनाने के लिए सेतु निगम के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा। इस दौरान माननीय राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सेतु निगम के अधिकारियों संग वरुणा नदी पर प्रस्तावित पुल की लंबाई चौड़ाई सहित अन्य जानकारियां ली।सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर संतराज ने बताया कि 7 मीटर चौड़े पुल में सात पिलर होंगे साथ ही दोनों किनारों पर दो-दो सौ मीटर सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।
श्री तिवारी ने आदमपुर जोन मे अधिकारियों संग बैठक कर सभी कच्ची गलियों के आगणन बनाने तथा गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य मे तेजी लाकर शीध्र पूरा करने का नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया । इस अवसर पर सर्व श्री राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, कोनिया पार्षद शिव प्रकाश मौर्य, कुअँर सिंह, विजय सोनकर, रितुराज सिंह, बबलू सिंह, अशोक मौर्य, रामाशंकर सिंह, विकास तिवारी, गोलू सेठ, महेश जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।