बरेली। मंगलवार की रात थाना क्षेत्र शीशगढ़ के गांव बंजरिया में एक बुजुर्ग ने सोने से पहले बीड़ी सुलगाने और दो-चार कश मारने के बाद सुलगती हुई बीड़ी को वहीं फेंककर चारपाई पर सो गया। बुजुर्ग को लगा कि उन्होंने बीड़ी चारपाई से नीचे फेंक दी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुलगती हुई बीड़ी उनकी रजाई पर ही गिर गई। रजाई पर सुलगती हुई बीड़ी गिरने से रजाई भी सुलगने लगी लेकिन बुजुर्ग को इसका पता नहीं चल पाया। क्योंकि वह नशे में था। रजाई जलने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के दौरान बुजुर्ग का पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। बुधवार की सुबह बुजुर्ग के भाई की पत्नी चाय देने गई तो घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र शीशगढ़ के गांव बंजरिया निवासी भगवान दास खेतीबाड़ी करते थे। वह अपने तीन बेटों के साथ रहते थे। मंगलवार को उनका पूरा परिवार बदायूं में रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था और घर पर भी अकेले थे। बताया जाता है कि बुजुर्ग ने रात में नशा किया और बीड़ी पीते हुए सो गए। उसी दौरान भीड़ से उनकी रजाई में आग लग गई और जलकर मौत हो गई। नशे में होने के कारण बुजुर्ग उठ भी नहीं सके। बुधवार की सुबह भगवान दास के पड़ोस में रहने वाले भाई की पत्नी चाय देने गई तो घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने शादी में बदायूं गए परिवार को सूचना दी तो सभी लोग मौके पर पहुंचे और शव को देखकर बिलख पड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव