बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर के महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम पर खड़े ट्रक मे हुए अग्निकांड के कारणों को जानने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को मौके पर जाकर जांच की। अग्निकांड के दौरान विस्फोट में बिखरे सिलेंडर को एकत्र कराकर ट्रांसपोर्टर की सुपुर्दगी में दिया गया। गैस एजेंसी के मालिक मनोज शर्मा ने अग्निकांड मे करीबन 25 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया है। सोमवार को बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव के महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडर लेकर आए ट्रक में आग लग गई। अग्निकांड में गैस एजेंसी का शोरूम ध्वस्त हो गया। जबकि सिलेंडर विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर जाकर गिरे। गैस गोदाम के चारों तरफ सिलेंडरों के अवशेष बिखरे पड़े थे। मंगलवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्लांट मैनेजर बीपी सिंह, सुरक्षा अधिकारी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रांसपोर्टर बरेली निवासी निष्टम गुप्ता को मौके पर बुलाया। पूछताछ में ट्रांसपोर्टर ने बताया की जिस ट्रक मे आग लगी थी वह 2024 मॉडल था। आग के बचाव के सभी साधन ट्रक मे मौजूद थे लेकिन अचानक केबिन मे आग लग गई। जांच के बाद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बिखरे हुए सिलेंडरों को एकत्र कराया।।
बरेली से कपिल यादव