बरेली। भाई-बहन के पावन पर्व पर शनिवार को हर तरफ शहर में लोगों का रेला दिखाई दिया। रोडवेज से लेकर बरेली जंक्शन तक लोगों की भीड़ नजर आई। जिला और सेंट्रल जेल मे बंद अपने कैदी भाईयों को बहनें राखी बांधने पहुंची। केंद्रीय कारागार-2 मे रक्षाबंधन को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जेल के बाहर मेडिकल टीम मुस्तैदी के साथ तैनात है। जिसमें प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। टेंट व छत के नीचे बैठने के इंतजाम के साथ-साथ पीने के पानी आदि की व्यवस्था की है। बहनों की सुरक्षा जांच के बाद उन्हें अंदर भेजा गया। जेल में भाई बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही राखी का चागा भाइयों की कलाई घर बंध, आंतों नम हो गई। किसी ने भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगी ही किसी ने अगली राखी अपने घर में बाचने की ख्वाहिश जताई। त्योहार ने जेल की सखा दीवारों में भी रिश्तों की मिठास घोल दी। इस मौके पर सेंट्रल जेल मे 15 सौ और जिला जेल में करीब 12 सौ बहनों ने राखी बांधी।।
बरेली से कपिल यादव