रक्षाबंधन त्योहार पर भी बिजली कटौती से जूझे लोग, घंटो नही आई बिजली 

बरेली। रक्षाबंधन पर्व पर बिजली निगम कटौती और लोकल फाल्ट से लोगों को भी जूझना पड़ा। कई इलाकों मे घंटों बिजली नही आई। लोगों की यह भी शिकायत रही कि शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम के अधिकारियों ने समस्या का निस्तारण नही कराया। बिजली कटौती से सबसे अधिक परेशानी सुभाषनगर और किला इलाके में हो रही है। सुभाषनगर के कई मोहल्लों में दिन में कई बार बिजली कट रही है। वृंदावन कॉलोनी में देर रात डेढ़ बजे बिजली गायब हो गई। पूरी रात बिजली नही आई और लोग गर्मी-उमस से परेशान रहे। बदायूं रोड के कई मोहल्ले भी कटौती से जूझते रहे। किला, साहूकारा, बाकरगंज, छावनी समेत कई इलाकों में भी रक्षाबंधन पर्व पर कई बार कटौती हुई। राजेंद्रनगर, प्रेमनगर, एकतानगर, प्रभातनगर, लल्ला मार्केट, भूड़, ईट पजाया, स्टेडियम रोड की कालोनियों में भी दिन में कई बार बिजली कटी। इसी तरह महानगर, हरुनगला, डोहरा मोड़, पटेलनगर, मुंशीनगर, डेलापीर, एलआईसी कालोनी समेत दर्जन भर से अधिक कालोनियों में भी बिजली कटौती की समस्या रही। वहीं फतेहगंज पश्चिमी में भी बिजली कटौती से लोग जूझते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *