बरेली। कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही थी और उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा था। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आईएमए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य के नेतृत्व में करीब 80 सपाइयों ने रक्तदान किया। इसके अलावा स्वेच्छा से युवाओं ने भी रक्तदान किया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि आई एम ए में थैलेसीमिया के 200 बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें हर महा ब्लड चढ़ाना होता है उनको ब्लड देना हमारी जिम्मेदारी है लॉक डाउन के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस वजह से ब्लड बैंक में स्टॉक की काफी कमी आने लगी है और रक्तदान शिविर 21 जून तक लगातार चलेगा। आईएमए की डायरेक्टर डॉ अंजू उप्पल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है। इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से कोई भी रक्तदान कर सकता है और उन्होंने युवाओं से अपील कर रक्तदान करने के लिए कहा है। रक्तदान करने वालों में सपा नेता सुल्तान बेग, सत्येंद्र यादव, मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, कदीर अहमद, संजीव यादव, नूतन शर्मा, दिनेश यादव सहित दो सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।।
बरेली से कपिल यादव