बरेली। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष गौरव मित्तल ने बताया कि यह आयोजन नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट और एसआरएमएस ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर महज एक दिन की पहल नहीं, बल्कि एक चलती हुई सोच का हिस्सा है, जो समाज के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि मानती है। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र देकर उनकी सेवा भावना को सराहा गया। आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवकों एवं अन्य सहयोगी संगठनों की भूमिका रही। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में वे और भी अधिक सामाजिक एवं जनहितकारी आयोजनों के माध्यम से जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव