कैंट, बरेली। रकम दोगुना करने वाली कंपनी में पार्टनर बताकर व्यक्ति से सवा दो लाख रुपये ठगने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया राजीव कालोनी निवासी रवि सोलंकी ने बताया कि बिथरी के नरियावल निवासी मुकेश राणा ने उन्हें 22 माह में रकम दोगुनी करने वाली कंपनी का पार्टनर बताया। रकम दोगुनी होने की लालच में रवि ने 26 फरवरी 25 को 25 हजार ऑनलाइन तथा 17 मार्च को चेक के माध्यम से 2 लाख रुपए मुकेश राणा को दिये। इस बीच पीडित को पता चला कि कंपनी के नाम पर उपरोक्त आरोपी समेत कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। कई लोग इसका शिकार भी हो चुके हैं। मुकेश राणा सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे काफी रुपया ले चुका है। तब उसने आठ माह बाद ही अपने जमा रुपये देने की मांग की। तो वह गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने कैंट थाने में आरोपी मुकेश राणा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव