बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भोलापुर मे दो दूध विक्रेताओं ने गांव के कई लोगों पर रास्ते मे घेरकर लाठी डंडों से पीटने और फायरिंग करके जान से मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। मारपीट मे एक दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। गांव भोलापुर मे चुनावी रंजिश और किसी मुकदमे मे गवाही को लेकर दो पक्षों मे पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को दूधिया पक्ष ने रास्ते मे घेरकर दूसरे पक्ष पर और लाठी डंडों और फायरिंग करके जान से मारने का आरोप लगाया है। गांव भोलापुर निवासी सरनाम सिंह ने बताया मंगलवार सुबह उनका भाई राकेश बाइक से दूध बेचने जा रहा था। गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे कई लोगों ने रोककर लाठी डंडों से पीटा और फायरिंग करके जान से मारने की कोशिश की। पिटाई से जब राकेश बेसुध हो गये तो आरोपी छोड़कर भाग निकले। परिजनों ने घायल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी तरह बुधवार को गांव निवासी रवि प्रकाश बाइक से दूध लेकर जा रहे थे। उनको भी सभी ने गांव के बाहर घेरकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गांव के लोगों के ललकारने पर सभी आरोपी भाग गए। पुलिस जांच मे फायरिंग की बात सही पाई गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया दोनों पक्ष बार बार आमने सामने आ रहे है। गोली नही लगी है। लेकिन फायरिंग की बात जांच मे सही पाई गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव