शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा की गौटिया में रविवार को किसान नेता की पत्नी की रंजिश के चलते रास्ते में घेरकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी देहात डॉ संसार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।जानकारी के अनुसार कुल्छा की गौटियां निवासी लाखनराम किसान नेता है। पुलिस ने किसान नेता की तहरीर पर उनके छोटे भाई, भाभी और देवर तीनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। किसान नेता लाखनराम का अपने छोटे भाई सोमवार से पुराना विवाद चल रहा है। जिसका कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है। आरोप है कि भाई सोमपाल और उसकी पत्नी भानुमती, बेटे सोनू, सोहनलाल, लाखनराम और नत्थो देवी पर मुकदमा वापस लेने के लिए पिछले काफी समय से दबाव बना रहे थे। लेकिन लाखनराम की पत्नी नत्थो देवी किसी भी कीमत पर केस वापस लेने को राजी नहीं थी। बताते हैं कि इसी रंजिश में रविवार की सुबह सगे देवर सोमपाल, देवरानी भानुमती और उनके दो बेटों सोनू और सोहनलाल ने गांव में ही दुकान पर ही चाय पत्ती खरीदने जा रही नत्थो देवी को रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर गाली गलौज करते हुए भाग गए। पिटाई से गंभीर घायल नत्थो देवी ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवाने के बाद मृतका के पति किसान नेता लाखनराम की तहरीर पर उनके छोटे भाई सोमपाल, भाभी भानुमती और दोनों भतीजो सोनू, सोहनलाल के विरुद्ध हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। चारों नामजद आरोपियों को पुलिस ने बाद में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ लिया। लेकिन लिखित में बादी लाखनराम के दोनों नामजद भतीजे सोनू और सोहनलाल की गिरफ्तारी ही दिखाई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लाखनराम की ओर से पत्नी नत्थो देवी को पीट-पीटकर मार डालने की तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी दो फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
किसान नेता की पत्नी का हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार
किसान यूनियन के नेता की पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के अग्रास रोड़ से मुठभेड़ में हत्या के मुख्य आरोपी श्रीराम को किया गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। वहीं इस घटना में एक सिपाही भी घायल हो गया है। घायल आरोपी व पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह शाही थाना क्षेत्र में महिला की पीट पीटकर कर हत्या दी गई थी।।
बरेली से कपिल यादव