शीशगढ़, बरेली। थाना क्षेत्र की चौकी टाण्डा छंगा के गांव कल्यानपुर में सोमवार की दोपहर प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिशन बिबाद हो गया। बिबाद इतना बड़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर मारपीट, फायरिंग व पथराव शुरू कर दिया। जिससे एक महिला के पैर में गोली लगने से महिला घायल हो गई। इसके अलावा एक और महिला व युबक के सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। सूचना पाकर इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। घायलों को पुलिस ने मेडिकल को भेज दिया है। आरोपियो के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। गांव कल्याणपुर निवासी बसीम खान की पत्नी घायल नाजरा बी ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास घर मे काम कर रही थी कि रंजिशन गांव का ही प्रधान पति शफदर अली उर्फ बिल्लू अपने तीन भाई इरफान खां ,असगर खां, सरबर अली के साथ नाजायज हत्यारों के साथ घर मे घुस गए और गाली गलौच कर परिजनों के बारे में पूछने लगे। मेरे कुछ न बताने पर मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध करने पर शफदर अली ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जिससे गोली उसके बाएं पैर में लगी। फायर की आबाज सुनकर बचाने दौड़े परिजनों के पहुंचने पर पथराव कर दिया। पथराव में देवर यासीन व सास जीनत जहां के भी चोट लगने से घायल हो गई। घटना प्रधानी की रंजिश को लेकर बताई गई है।।
– बरेली से कपिल यादव