रंग लाई मेहनत, शिक्षामित्र का बेटा बना लेखपाल, पहले ही प्रयास में पाई सफलता

शेरगढ़, बरेली।‌ जनपद के ब्लॉक शेरगढ़ के गांव पखुर्नी निवासी शिक्षामित्र धर्मवीर मौर्य के बेटे अर्जुन मौर्य का चयन लेखपाल के पद पर हो गया है। शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम शनिवार को आने के बाद परिवार का माहौल जश्न में बदल गया। बेटे को लेखपाल बनने पर उनके माता-पिता तथा स्वजनों मे खुशी की लहर दौड़ गई। वही चयन सूचना मिलते ही घर पर शिक्षामित्र पिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। वही प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने पिता- पुत्र को मोबाइल फोन पर बेटे के चयन होने की बधाई दी है। इधर ब्लॉक शेरगढ़ समेत जिले के शिक्षामित्रों में हर्ष का माहौल है। आपको बता दें कि ब्लॉक शेरगढ़ के गांव पखुर्नी निवासी धर्मवीर मौर्य शिक्षामित्र के पद पर प्राथमिक विद्यालय मुड़िया उदा मे तैनात है। समायोजन के साथ अध्यापक बने सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त के बाद दोबारा शिक्षामित्र के पद पर वापस आ गए। जिससे उनका मन अशांत रहने लगा। उन्होंने विषम परिस्थितियों से समझौता करते हुए अपने बेटे को पढ़ाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। इसमें कुदरत ने भी उनका बखूबी साथ दिया और पिता के सपने को साकार करने के लिए उनके बेटे अर्जुन सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएसएससी 2022 की परीक्षा पास कर लेखपाल बनकर पिता का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। मेधावी अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2016 में हाईस्कूल 89 प्रतिशत अंक एवं 2018 में इंटर में 88 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने वर्ष 2021 मे पीईटी की परीक्षा व 2022 में यूपीएसएससी की परीक्षा पास कर लेखपाल बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इस सफलता में गुरु धर्मपाल राठौर ने विशेष सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहते है। उनकी इच्छा है कि वह अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। वह इसके लिए निरंतर दिल्ली मे रहकर तैयारी कर रहे है। इधर अर्जुन सिंह के राजस्व लेखपाल चयनित होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, महामंत्री कुमुद केशव पांडेय, राजेश गंगवार, सुरेंद्रपाल वर्मा शिशुपाल सिंह, जयपाल श्रीवास्तव, अखिलेश गंगवार, जसवीर सिंह, विजय लक्ष्मी, जयपाल गंगवार, नईम खान, गिरवर सिंह, उवैस खां, पीएस सक्सेना, अनुज सिंह, संजीव गंगवार, ब्रह्म स्वरूप, दिनेश कुमार, कुलदीप कुमार, इंद्रपाल गंगवार, हरिओम श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, दुर्गेश कुमारी, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, अशोक कुमार, उषा आदि समेत शिक्षामित्रों ने बधाई दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *