बरेली। जनपद ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रशासनिक दक्षता और विकास की गति के कारण सुर्खियां बटोरी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व, मेहनत और टीम मैनेजमेंट के परिणामस्वरूप बरेली को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की समग्र जिला विकास श्रेणी के लिए स्क्रीनिंग स्तर पर चुना गया है। देश के 513 जिलों में से केवल 40 जिलों को इस प्रतिष्ठित श्रेणी में जगह मिली है। इसमें उत्तर प्रदेश से बरेली, हमीरपुर, हाथरस और संभल शामिल है। इस चयन में जिले मे लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार और निगरानी प्रणाली को प्रमुख कारण माना गया है। प्रधानमंत्री पुरस्कार की श्रेणी में जिले का मूल्यांकन हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण-शहरी), आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी 11 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर किया गया है। बरेली मे इन योजनाओं को सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नही रखा गया, बल्कि इन्हें लाभार्थियों तक पहुंचाने पर फोकस रहा। डीएम के स्तर पर योजनाओं की नियमित समीक्षा, फील्ड विजिट, लंबित मामलों पर सख्ती और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से बरेली ने कई मोचों पर बढ़त बनाई। अब 21 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुतीकरण होगा। जिला प्रशासन को 15 मिनट में अपने कामकाज का खाका रखना है। 10 मिनट प्रेजेंटेशन और 5 मिनट सवाल-जवाब को दिए जाएंगे। यदि बरेली अंतिम चरण में सफल होता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।।
बरेली से कपिल यादव
