बरेली। विधानसभा चुनाव में जिले मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तरह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे मंगलवार को संजय कम्युनिटी हाल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देशन में संजय कम्युनिटी हाल में स्वीप सुव्यवस्थित मतदान एवं निर्वाचन सहभगिता मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपनी इच्छानुसार मतदान करे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्तव्य है और इसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें, किसी प्रकार की समस्या होने पर चुनाव हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया । वहीं अन्य कई कार्यक्रम कर मतदाता को जागरूक किया गया कि वह मतदान जरूर करें मतदान उनका अधिकार है। देश के लिए अपने वोट के महत्व को पहचाने। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और चौकी चौराहे तक अगुवाई भी की। रैली संजय कम्युनिटी हॉल से चौकी चौराहा होते हुए विकास भवन, शहामतगंज होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली मे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, डीपीओ नीता अहिरवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव