बरेली- कंपोजिट विद्यालय जोगी देर के परिसर में आज जूनियर स्तर की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 8 की अर्शी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर शिफा तथा तीसरे स्थान पर दिलकश रही मुख्य बात यह रही हिंदुओं के इस पर्व में मुस्लिम बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया और तीनों स्थान पर मुस्लिम लड़कियों ने ही बाजी मारी.. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार में कार्यक्रम समन्वयक दीपl गुप्ता के सहयोग से विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेनू गंगवार मीनू रस्तोगी रिंपल सिंह रुचि दिवाकर चरण सिंह गौरव गंगवार बेबी तबस्सुम कृष्णा अनिल शर्मा आदि ने पूरे दिन कार्यक्रम में सहयोग दिया यह प्रतियोगिता जूनियर स्तर पर कक्षा बार कराई गई थी
रंगोली प्रतियोगिता में अर्शी को मिला प्रथम स्थान
