इलाहाबाद – इलाहाबाद उतरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया गांव के पास नेशनल हाइवे पर दोपहर करीब 3 बजे कावरियों की वजह से इलाहाबाद से वाराणसी रास्ते को हंडियां बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया है जिसकी वजह से जाम की समस्या काफी ज्यादा है। और जगह जगह ट्रकों का रूक जाना ही अपने आप मे एक समस्या है और इसी समस्या में जूझ रहे ट्रकों ने मवेशियों के तस्कर का पर्दाफाश कर दिया। आते जाते राहगीरों ने देखा कि खड़ी ट्रक से खून बह रहा था तभी संदेह बस किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी मौके पर उतरांव थाने के सिपाही ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक में लगभग 60 मवेशियों की जान बचाई जा सकी।
– इलाहाबाद से सत्येंद्र की रिपोर्ट
रंगे हाथों पकड़े गए मवेशी तस्कर
