आंवला, बरेली। जनपद के आंवला तहसील मे स्थित मनौना धाम जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है। हर साल लाखों भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस साल रंगभरी एकादशी के मौके पर यहां भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ा। रंगों के इस पावन पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे और बाबा खाटू श्याम के दर्शन के साथ-साथ भक्ति और उल्लास में रंगे। श्रद्धालु यहां श्याम भजनों पर नृत्य करते हुए होली के इस उल्लासमयी पर्व को धूमधाम से मनाने में जुटे थे। मनौना धाम बरेली जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। रंगभरी एकादशी के अवसर पर महंत ओमेन्द्र महाराज ने रंग गुलाल उड़ाकर होली के पावन पर्व का शुभारंभ किया। उनके नेतृत्व में, श्रद्धालुओं ने न केवल होली खेली बल्कि श्याम भजनों पर जमकर झूमें। महंत ओमेन्द्र महाराज ने इस मौके पर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया और इस पर्व की महत्वता को समझाया। रंगभरी एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन का विशेष महत्व होता है, और यही कारण है कि इस दिन मनौना धाम में भक्तों का ताता लगा रहता है। न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु इस पवित्र दिन पर बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने बाबा श्याम और मनौना धाम के भजनों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान भक्तों ने भजनों के साथ-साथ डीजे पर नृत्य किया और रंगों के साथ इस पर्व को और भी रंगीन बना दिया। मनौना धाम में रंगभरी एकादशी का उत्सव पर भक्तों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मंदिर प्रांगण में जमकर नृत्य किया।।
बरेली से कपिल यादव