रंगभरी एकादशी पर पूजन के लिए मंदिरों मे उमड़े श्रद्धालु, शहर मे निकाली यात्रा

बरेली। रंगभरी एकादशी का पर्व जिले मे गुरुवार के तड़के सुबह धूमधाम और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न छोटे बड़े शिव मंदिरों को सुगंधित फूलों और आकर्षक सजाया गया था। इस मौके पर भगवान शंकर के श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। रंगभरनी एकादशी पर गुरुवार को शहर के आनंद आश्रम मे उत्सव जैसा माहौल रहा। रंगोत्सव की सतरंगी शुरुआत हुई। रंगभरनी एकादशी पर ब्रह्ममुहूर्त मे माता गौरा और भोलेनाथ का पंचगव्य तथा पंचामृत स्नान के बाद दुग्धाभिषेक हुआ। गुरुवार की तड़के सुबह पांच बजे से महिलाओं ने शिव मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। पौराणिक मान्यतों के अनुसार भगवान भोलेनाथ माता पार्वती को विवाह उपरांत पहली बार काशी लेकर आए थे। इस पल्लवित दिवस पर काशी में भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमाओं को काशी में लाया जाता है। पूजन के उपरांत उन्हें भक्तों के बीच लाया जाता है। गुलाल-अबीर के साथ काशी में उत्सव जैसा माहौल बनता है। बरेली नाथ नगरी है, सुबह से ही मंदिरों में महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। शहर के तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ, अलखनाथ मंदिरों में भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी। पूजा के बाद लोगों ने मनोकामनाएं भी मांगी। इसके बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। गुरुवार को रंगभरी एकादशी के मौके पर श्री श्याम निशान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ने बताया श्री श्याम निशान यात्रा मारवाडीगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर से दोपहर तीन बजे प्रारंभ हुई। जो नरकुलागंज, मूर्ति नर्सिंग होम आदि मार्गो से होती हुई नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर पर पांच बजे विश्राम हुई। इस मौके पर तमाम श्याम प्रेमी हाथों मे निशान लिए नाचते गाते बाबा का गुणगान करते हुए नजर आए। निशान यात्रा में जमकर रंग गुलाल बरसा। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का निशान यात्रा का स्वागत किया। फागुन की एकादशी के दिन बरेली में भी खाटू जैसा नजारा देखने को मिला। इसी दौरान सांय सात बजे से बाबा श्याम को श्याम प्रेमियों ने अपने भजनो से रिझाया। भजन प्रवाहक शिवम् शर्मा के भजनो पर सभी प्रेमी झूम उठे। इस दौरान मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राम खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, सुंदर महाराज सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे। राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राम खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, सुंदर महारज सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *