गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सीमेंट सप्लायर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताते चले कि बिड़ला सीमेंट के प्रमोटर/सप्लायर प्रवीण सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र के बडीबाग निवासी और बिड़ला पेरफेक्ट सीमेंट के नाम से बडीबाग मे ही ऑफिस भी स्थित है। प्रवीण गाजीपुर से वाराणसी फोरलेंन मार्ग निर्माण कार्य मे सीमेंट की सप्लाई करने का काम कर रहे है। व्यापारी प्रवीण सिंह से बदमाशो द्वारा उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसका पुर-ज़ोर विरोध करना प्रवीण सिंह को भारी पड़ा और अज्ञात बदमाशो ने दर्जनो कि संख्या मे गोलबंद हो कर पी॰एन॰सी स्टोर फतुल्लहपुर, नंदगंज के पास रविवार की देर रात उनपर हमला कर दिया। हमले मे बदमाशो ने लोहे के राड, डंडो, लाट, घुसे से बुरी तरह मार-पीट कर प्रवीण को बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जा रहा है की प्रवीण सिंह फतुल्लहपुर स्थित पी॰एन॰सी स्टोर सीमेंट लोड करने गए हुए थे कि तभी दर्जनो की संख्या मे आए हुए हमलावरो ने उनपर हमला कर उन्हे लहू-लुहान कर दिया। गयाल प्रवीण सिंह को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा चिकित्सको द्वारा उनकी हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सुचना मिलने पर व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला महामंत्री अनीश अहमद ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, आई॰जी॰ जोन वाराणसी व जिला पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। इस घटना की जानकारी देते हुए थाना नंदगंज प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घायल प्रवीण सिंह का बयान दर्ज़ कर एक नामजद व दस अज्ञात बदमाशो के नाम से मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। जिसमे हमलावरो कि गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है। लेकिन इस घटना मे अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप दुबे