बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की सोमवार को गांधी उद्यान मे बैठक हुई। बैठक मे प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह ने सरकार द्वारा प्रदेश के महिला शिक्षामित्रों को राहत प्रदान करते हुए घर के पास विद्यालयों मे तैनाती के शासनादेश पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही मानदेय वृद्धि व स्थायी समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा मे शिक्षामित्रों ने पूरा जीवन दे दिया। दस हजार मासिक मानदेय में शिक्षामित्रों का गुजारा नही हो पा रहा है। जिसकी वजह से शिक्षामित्र आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद शिक्षामित्रों के मानदेय मे वृद्धि करने की मांग की है। आगे कहा कि स्थाई समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि शिक्षामित्रों को अध्यापकों की तरह 14 अवकाश मिले और 62 सेवानिवृत्ति हो। हर वर्ष महगाई भत्ता मिले। उन्हें सरकार से उम्मीद है कि वह शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान कर राज्य सरकार शिक्षामित्रों को न्याय देगी। बैठक मे जिलाध्यक्ष कपिल यादव, भगवान सिंह यादव, सर्वेश पटेल, सतीश चंद्र गंगवार, गिरीश कुमार, संजीव कुमार, धर्मेंद्र पटेल, कप्तान सिंह, राजीव उपाध्याय, नारायन दास, मुंशीलाल, हरवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव