योगी सरकार मे हो रहा सभी वर्ग का विकास- दानिश अंसारी

सीबीगंज, बरेली। रविवार को थाना सीबीगंज के तिलियापुर में एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि मुसलमान भाजपा से जुड़े। सरकार उन्हें गले लगाने के लिए तैयार है। दानिश आजाद अंसारी का परसाखेड़ा मे राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। तिलियापुर गांव मे एक कार्यक्रम मे राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से अपना परचम लहराएगी। अब भाजपा से बड़ी संख्या में मुसलमान भी जुड़ रहा है। सरकार भी मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाने को तैयार है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक के परवेज मियां, टीएमजेड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रोशनी खान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता डॉ तस्लीम कुरैशी, प्रदेश मंत्री एवं ब्रज क्षेत्र प्रभारी अमजद अली अल्वी, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष डॉ हाशिम अंसारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तौसीफ रजा, वसीम रजा, साहिल खान, शाहरुख खान, इमरान खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *