योगी सरकार ने युवाओं के अरमानों का किया कत्ल – सभाजीत सिंह

28 नवंबर को लखनऊ में होगी AAP की विशाल “रोजगार गारंटी रैली”, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल – सभाजीत सिंह

बरेली – योगी राज में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां म‍िल रही हैं। सुहाग‍िन श‍िक्षाम‍ित्र बहनों को नौकरी के ल‍िए मुंडन कराना पड़ रहा है। योगी राज में बेरोजगारी की समस्‍या और गहराई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ आएंगे और यहां रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। वह बताएंगे क‍ि आम आदमी पार्टी यूपी को बेरोजगारी की समस्‍या से उबारने के ल‍िए क्‍या काम करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रयागराज में रोजगार गारंटी रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा क‍ि प्रदेश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यून‍िट मुफ्त बि‍जली प्रदेश में अभ‍ियान के रूप में चल रहा है। इसे आम आदमी का भरपूर साथ म‍िल रहा है। लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं। इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा क‍ि योगी राज में युवाओं का उत्‍पीड़न चरम पर पहुंच गया है। नौकरी के ल‍िए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस भर्ती आद‍ि के अभ्‍यर्थी सहित श‍िक्षाम‍ित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक शिक्षाप्रेरक आशा बहू, होमगार्ड्स के जवान , पी आर डी जवान , मिड डे मील में काम करने वाली रसोइया आद‍ि सभी परेशान हैं। श‍िक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 द‍िन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेक‍िन योगी सरकार पसीज नहीं रही। नौकरी के ल‍िए परेशान यूपी के युवाओं को रोजगार की गारंटी देने की खात‍िर आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल 28 को लखनऊ आ रहे हैं। इसमें वह यह जानकारी देंगे क‍ि प्रदेश को बेरोजगारी की समस्‍या से मुक्‍त‍ि द‍िलाने के ल‍िए आप यहां क‍िस तरह से काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *