इलाहाबाद- होलागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिचेर दुबे का पूरा के निवासी अशोक कुमार उपाध्याय के इकलौता आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस गांव के 2 किलोमीटर की दूरी पर के आर पब्लिक स्कूल बाहरपुर में कक्षा 2 का छात्र है रोज की तरह आज भी स्कूल गया था दोपहर करीब 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह घर को जैसे ही निकला थोड़ी दूर पर बाहरपुर जमुनीपुर लिंक मार्ग पर उसकी साइकिल और स्कूल बैग मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ दूर पर खड़े स्कूल के और बच्चों ने देखा कि कोई मोटरसाइकिल से दो लोग आकर प्रिंस के पास रूककर कुछ बाते करते है। जब तक प्रिंस कुछ समझ पाता उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर फरार हो जाते हैं। घर वालों को इसकी सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।सूचना पर मौके पर होलागढ़ पुलिस पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया और खोजबीन चालू कर दी घर वाले भी खोजबीन में लगे रहे लेकिन कोई सुराग नही मिला जिससे घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर दिन में स्कूली बच्चे प्रिंस के साथ ऐसी घटना का होना पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल है इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
-इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
योगी राज में बेखौफ बदमाश:फिर हुआ मासूम का अपहरण
