योगी ने मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान नाथ नगरी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

* मुख्यमंत्री ने बरेली में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की करी समीक्षा

विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री

सभी सरकारी भूमि का अभिलेख तैयार कराकर बरेली विकास प्राधिकरण को दिया जाए

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज बरेली में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में बरेली मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए। इसके लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं, जो सप्ताह में एक से दो बार परियोजनाओं का निरीक्षण करे और यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्तापरक व निर्धारित समय-सीमा में हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक वर्ष से पुराने राजस्व वाद कानून-व्यवस्था के लिए समस्या का कारण बनते हैं और अनावश्यक विवादों को जन्म देते हैं। इसलिए लम्बित राजस्व वादों का यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आमजन को न्याय प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों को बेहतर ढंग से पूर्ण कराया जाए। इनमें ऐसे कार्यों को शामिल किया जाए, जो प्रदेश स्तर पर मॉडल बन सकें। बरेली मण्डल मुख्यालय है। यहां उपलब्ध सभी सरकारी भूमि का अभिलेख तैयार कराकर बरेली विकास प्राधिकरण को दिया जाए। मण्डल और जनपद के सभी कार्यालय एक छत के नीचे बनाए जाएं। वकीलों के लिए व्यवस्थित चैम्बर बनाए जाएं तथा कैण्टीन आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने नाथ नगरी के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जाएं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत पात्र युवाओं को ऋण प्रदान करने में तेजी लायी जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा किया जाए। कार्य के दौरान होने वाली रोड कटिंग को समय से ठीक कराया जाए। इस कार्य के लिए सम्बन्धित कॉन्ट्रैक्टर की जवाबदेही तय की जाए। आमजन तक पाइपलाइन द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गेहूं क्रय हेतु विकास खण्ड स्तर पर कृषकों से समन्वय स्थापित किया जाए। मण्डी में किसानों के बैठने, पेयजल, सस्ती कैण्टीन आदि की सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। ग्राम सचिवालय मॉडल के रूप में सामने आए हैं। लोगों को अपने गांव में ही ग्राम सचिवालय के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों-आय, जाति, निवास आदि की सुविधा मिल रही है। जिन ग्राम सचिवालयों में अच्छा कार्य होगा, वहां ग्राम उत्सव भवन भी बनेगा, जिसमें स्थानीय लोग शादी-विवाह के कार्यक्रम सम्पन्न करा सकेंगे। सभी ग्राम सचिवालय अपने कार्यों को बेहतर ढंग से सम्पादित करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत बरेली जोन में स्थापित डेढ़ लाख से अधिक कैमरे क्रियाशील रहें। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर बेहतर ढंग से कार्य करे। सी0सी0टी0वी0 कैमरों की अपराध अनावरण में महती भूमिका है। अतः इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। इण्टेलिजेण्ट ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाए। ई-रिक्शा/टैक्सी आदि का वेरिफिकेशन कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए। बॉर्डर क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सक्रिय रहे। तीनों नये कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। अवैध धर्मान्तरण की घटनाएं न हों। सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। सभी थानों व तहसील पर शिकायत पेटिका लगवायी जाए और प्राप्त शिकायतों का तय समय-सीमा में निस्तारण किया जाए। शासन से जुड़े मामलों में पत्राचार करने में देरी न की जाए। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधिगण टीबी रोगियों को गोद लें। टीबी रोगियों से सम्पर्क व संवाद कर उनकी नियमित जांच होने व पोषण पोटली प्राप्त होने की जानकारी लें और उनका मनोबल बढ़ाएं। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी को विकास कार्यों के सम्बन्ध में अपनी मांगों एवं सुझावों से अवगत कराया।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि टाइगर रिजर्व, पीलीभीत में 25 कि0मी0 की फेंसिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्ष 2022-24 तक मण्डल में 12 आकांक्षात्मक विकास खण्डों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जनपद बरेली में 18 खगोलीय विज्ञानशाला बनायी गयी हैं। जनपद शाहजहांपुर में ‘गर्ल्स कैन डू‘ कार्यक्रम संचालित है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद बरेली व पीलीभीत ने अच्छा कार्य किया है।

इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरुण कुमार सक्सेना, सहकारिता मंत्री/प्रभारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *