फरीदपुर, देवरनियां, बरेली। जनपद मे सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ करने के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फरीदपुर थाने से गिरफ्तार आरोपी कोच और देवरनियां से पकड़े गए दो युवकों को जेल भेजा गया है। शेरगढ़ थाने मे एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र में गांव इटौआ और गांव गोपालपुर निवासी दो युवकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। शिकायत मिलने पर देवरनियां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। गांव इटौआ निवासी आसिफ सैफी और गांव गोपालपुर निवासी इमरान ने मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए अपनी फेसबुक आईडी पर साझा की थी। स्टेट्स भी लगाया था। किसी ने इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वही फरीदपुर में मुख्यमंत्री योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर पोस्ट करने के आरोप में स्पोर्ट्स कोच को जेल भेजा गया है। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रघु प्रताप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि फरीदपुर के निजी शिक्षण संस्थान में स्पोर्ट्स कोच तंजीम आलम नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी की फोटो एडिट कर पोस्ट की है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। संगठन के कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। वही थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। हिंदू संगठन की ओर से एक्स पर हुई शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एक्स पर अखंड भारत संकल्प संगठन की ओर पोस्ट किया गया कि गांव रम्पुरा निवासी मोहम्मद सलीम मंसूरी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर पोस्ट किया है। संगठन ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। वरिष्ठ उपनिरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। वही नवाबगंज थाना क्षेत्र बरौर गांव के युवक ने मुख्यमंत्री योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव