बरेली। शहर के साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय मे जिला योगासन खेल संघ ने जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया। 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग में कल्पना कुमारी ने प्रथम स्थान, ईशानी ने द्वितीय, दिव्या माहेश्वरी और छाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग मे रोशनी और राधिका ने प्रथम स्थान व वर्णिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 28 बालक वर्ग में सैयद अदनान हुसैन ने, 28 से 35 बालिका वर्ग में रुचि अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले बरेली कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस कोर्स के डायरेक्टर प्रो. अनुराग मोहन, प्रो. वंदना शर्मा, डॉ. रमेश त्रिपाठी, साहू राम स्वरूप कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनुपमा मेहरोत्रा, एलडीएम विजय अरोड़ा, विशाल मल्होत्रा आदि ने उद्घाटन किया। अध्यक्षता डॉ. हिना माहेश्वरी ने की। जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल, पवनेश यादव, दीपा पाहवा, अपर्णा अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, सृष्टि बंसल, अनीता गंगवार, शिखा शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव