बरेली। आज वैलेंटाइन डे वीक के मौके पर बरेली में बनी बहु प्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म “क्या होता है जब ” का दूसरा गाना “ये इश्क बड़ा नादान” YOUTUBE के VOOTVOX चैनल पर रिलीज़ हुआ। प्रेम विश्वास और समपरण की पृस्ठभूमि पर बनी सत्य घटना पर आधारित हॉरर फिल्म “क्या होता है जब ” में सभी कलाकार बरेली से मुख्य भूमिकाओं में हैं। इससे पहले फिल्म का पहला गीत “वो चाँद ज़मीं पर जब छत से आजाये तो पिछले बर्ष करवा चौथ पर रिलीज़ हो चूका है जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, आज फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़ किया गया है, ज्ञातव्य हो की आज के ही दिन 7 फरबरी 2018 को फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो काफी चुनौतिओं का सामना करते हुए अब जाकर रिलीज़ के लिए तैयार हो पाई है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओ में बरेली की सिम्मी गुप्ता, राजीव कुमार शर्मा, नरेंदर यादव, अकिंत, डॉ गौरी शंकर शर्मा, किशोर, सुमित, डॉ सुरेश शर्मा, गौरव धीरज, गीतेश मौर्या, शोभित , दी प्रीत, अर्चना पंकज, सचिन श्याम भारतीय , अभिषेक इत्यादि शामिल हैं। इस गाने में संगीत दिया है बदायूं के अनुज शर्मा ने, फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक है राजीव कुमार शर्मा, फिल्म को यूनाइटेड एलेवेन मोशन पिक्चर प्रोडक्शन के बैनर तले किया निर्मित किया गया है। ये फिल्म जल्द ही बरेली के सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय