यू-डाइस का डेटा तय करेगा विद्यालयों का भविष्य

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-परिषदीय स्कूलों का यू-डाइस(स्कूल संबंधी सभी तरह की जानकारी लेने)के प्रपत्रों का प्रशिक्षण और वितरण कार्य गुरुवार को यहां ब्लॉक के सभागार में सम्पन्न हुआ। ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी पूनम सक्सेना को खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने माला पहनाकर स्वागत व स्मृति चिन्ह भेट किया।संकुल समन्वयक गौरव सक्सेना,हरीश गंगवार,परमकृष्ण पाल,राजकुमार यादव,रमेश कुमार पपनै,विनोद कुमार और ब्लॉक समन्वयक मनोज शर्मा,प्रमोद कुमार,राजेन्द्र द्वारा प्रशिक्षण स्थलों पर ही शंका समाधान भी करवाये गये,ताकि यू डाइस प्रपत्र समय पर और ठीक से भरे जा सकें।खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने बताया कि यू डाइस की थीम सही आंकड़े-सही नियोजन है।परिषदीय स्कूलों को हर साल यू-डाइस फार्म भरना पड़ता है।विभाग इसी फार्म के आंकड़ों पर ही आगे की तैयारी करता है।उन्होंने ब्लॉक के सभी विद्यालयों से आह्वान किया कि वे दिए गए प्रपत्र में समय पर,सही और स्पष्ट जानकारी दें और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करे।अभी भी 6 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे है,जो आउट ऑफ स्कूल हैं तो उनका नामांकन कराकर प्रतिशत बढ़ाये।अध्यापकों ने सफाईकर्मी के न आने,शौचालय,बाउंड्रीवाल कार्य पूर्ण न होने की शिकायत की।जिस पर खंड विकास अधिकारी पूनम सक्सेना और एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने पंचायत स्तर से स्कूलों में सफाईकर्मी चुनाव में होने के कारण तथा शौचालय,बाउंड्रीवाल की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में ब्लॉक के 98 प्राथमिक व 30 उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने यू-डाइस प्रपत्र प्राप्त किये।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *