फरीदपुर, बरेली। मंगलवार को एसडीएम मल्लिका नैन ने रजऊ परसपुर और ककरा खुर्द साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। रजऊ परसपुर सोसाइटी मे यूरिया वितरण के अभिलेख दुरुस्त नही पाए गए। बिक्री रजिस्टर में किसानों को पांच से अधिक बोरे यूरिया दिए जाने की पुष्टि हुई। जबकि ककरा खुर्द साधन सहकारी समिति पर सचिव अनुपस्थित पाए गये। एसडीएम ने सोसाइटियों पर यूरिया की कालाबाजारी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट भेजी है। बीते दिनों फरीदपुर के किसानों ने एसडीएम मल्लिका नैन से शिकायत करके आरोप लगाया कि समितियों से खाद की कालाबाजारी की जा रही है। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण करने का फैसला लिया। मंगलवार को एसडीएम मल्लिका नैन रजऊ परसपुर के साधन सहकारी समिति के गोदाम में पहुंची। गोदाम के बोर्ड पर रेट और स्टॉक अंकित नही था। एसडीएम ने सचिव से यूरिया बिक्री का अभिलेख तलब किये। एक किसान को पांच से अधिक यूरिया के बोरे दिए गए थे। रजिस्टर मे किसान का फोन नंबर और हस्ताक्षर भी अंकित नही पाए गए। एसडीएम ने सचिव से अपूर्ण अभिलेख की जानकारी की तो वह ठोस उत्तर नही दे सके। यहां निरीक्षण के बाद एसडीएम ककरा खुर्द की साधन सहकारी समिति पर पहुंची। समिति पर सचिव मौजूद नहीं थे। किसानों ने बताया कि समिति से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। सचिव मनमाने रेट पर यूरिया बेच रहे हैं। एसडीएम ने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम मल्लिका नैन ने बताया कि रिपोर्ट भेज दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव