बरेली। जनपद मे अपराध नियंत्रण के लिए यूपी-112 के बेड़े को मजबूत किया गया है। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने 12 नई पीआरवी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई गाड़ियों में तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ियां भी शामिल है। पुलिस लाइन में सोमवार दोपहर बाद एक आयोजन कर यूपी 112 की इन 12 नई गाड़ियों को क्रियाशील किया गया। एसएसपी ने बताया कि नई गाड़ियों में एक इनोवा क्रिस्टा व 11 स्कार्पियो शामिल हैं। ये अत्याधुनिक जीपीएस सिस्टम से लैस हैं। इनमें इमरजेंसी किट भी शामिल है जिससे किसी मरीज को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। इन गाड़ियों में तैनात कर्मचारियों के पास बॉडी वार्न कैमरा और क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट भी रहेगी। एसएसपी ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के पास बोलेरो व शहरी क्षेत्र में इनोवा गाड़ियां थीं। अब विभाग ने बोलेरो की जगह स्कार्पियो की तैनाती शुरू कर दी है। नई 12 गाड़ियों को मिलाकर यूपी 112 में चार पहिया वाहनों की संख्या अब 93 हो गई है। एसएसपी ने बताया कि शहर में रिस्पॉन्स टाइम पांच से छह मिनट और देहात में करीब आठ मिनट है, नई गाड़ियों से इसे और कम करने का प्रयास किया जाएगा। एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब स्कार्पियो व शहरी क्षेत्र के थानों में इनोवा भेजी जा रही है। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी यातायात अकमल खान, एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव