बरेली। उत्तर प्रदेश दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगेंगे। उनके माध्यम से यूपी के विकास में बरेली के योगदान की झलक नजर आएगी। शुक्रवार को सीडीओ देवयानी ने विकास भवन सभागार में यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आम जनमानस को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि स्टॉल पर योजनाओं से संबंधित मॉडल, प्रदर्शनी एवं प्रचार सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानियां भी बताई जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
