यूपी आईएमए अध्यक्ष चुने जाने पर डॉ. रवीश का किया सम्मान, दी बधाई

बरेली। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र रस्तोगी और मंडल प्रभारी गोपेश अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में डॉ. रवीश अग्रवाल को वर्ष 2026-27 के लिए यूपी आईएमए का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर पटका, फूल-मालाएं पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला महामंत्री डॉ. प्रमेन्द्र महेश्वरी ने सभा का संचालन करते हुए डॉ. रवीश अग्रवाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कैट विधायक संजीव अग्रवाल ने इसे वैश्य समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। वर्चुअल माध्यम से आईवीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज बोरा और राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दीं। मीडिया प्रभारी पंकज रोहतगी के अनुसार कार्यक्रम में डॉ. रवीश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चिकित्सकों के साथ-साथ समाजहित में कार्य करने की रहेगी। वह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर संक्रमण रोकथाम और सरकारी चिकित्सा सुविधाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में नीरज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सचिन गुप्ता, शिरीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मनमोहन अत्रि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। वही पीलीभीत बाईपास स्थित एक हॉस्पिटल मे आयोजित कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. लईक अंसारी, डॉ. फाजिल, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. अनूप आर्य ने बधाई दी। डॉ. अनूप आर्य ने कहा कि डॉ. रवीश अग्रवाल के नेतृत्व में आईएमए यूपी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। डॉ. लईक अंसारी ने कहा कि डॉ. रवीश अग्रवाल के पास संगठनात्मक कौशल और चिकित्सा क्षेत्र में अनुभव है, जो आईएमए यूपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। डॉ. फाजिल ने कहा कि डॉ. रवीश अग्रवाल के नेतृत्व में आईएमए यूपी चिकित्सकों के हितों की रक्षा करने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *