यूपीएससी परीक्षा मे केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षार्थी, बरेली मे कई की छूटी परीक्षा

बरेली। रविवार को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 41 केंद्रों पर हो रही है। 9:30 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली मे 9:00 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया। ऐसे मे समय से नही पहुंच सकने के कारण कई परीक्षार्थियों को प्रवेश नही दिया गया। जो परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंच गए थे। उन्हें कड़ी चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए बरेली में 41 केंद्र बनाए गए हैं। सभी के दो पर कुल मिलाकर 18046 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पूर्व पहुंचना था। पहली-पहली में 9:00 के बाद केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नही दिया गया। दूसरी पाली 2:30 से 4:30 बजे के बीच हुई। इसमें 2 बजे के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रवेश नही दिया गया। कमिश्नर साैम्या अग्रवाल की ओर से परीक्षा को निष्पक्ष और सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी करा ली गई है। अपर आयुक्त न्यायिक प्रीती जायसवाल ने बताया कि संघ सेवा आयोग की परीक्षा में हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा मे एक हजार से ज्यादा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए है। बताया कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भी अभ्यर्थियों के आने को लेकर संबंधित को बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विद्युत वितरण उत्पादन के प्रबंध निदेशक आईएएस रणवीर प्रसाद, जल निगम के प्रबंधक निदेशक आईएएस राजशेखर और सहकारी चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक आईएएस रमाकांत पांडेय बतौर आब्जर्वर के रूप में तैनात रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *