यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा 8 नवंबर को, 14 केंद्रों पर 5213 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग की रक्षा सेवा परीक्षा 2020 के लिये शहर में 14 परीक्षा उपकेंद्र बनाये गये हैं। 5213 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 8 नवंबर को होने वाली परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने 14 अधिकारियों को निरीक्षण अधिकारी नामित किया है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11, द्वितीय पाली 12 से 2 तक और तृतीय पाली अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी। कमिश्नर ने प्रत्येक निरीक्षण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे सात नवंबर को अपने परीक्षा उपकेंद्र का निरीक्षण कर विद्यालय में की गयी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। उपकेंद्र पर की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे। सभी को परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे तक केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिये गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *