बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में यूनिसेफ पटना के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 14 वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण विषय पर, कृषि भवन प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला योजना एवं अनुश्रवण कोषांग वैशाली हाजीपुर के निर्देश के आलोक में ,प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार की अध्यक्षता में, यूनिसेफ पटना के द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ साथ सभी ग्राम पंचायत के महिला पर्यवेक्षीका, बाल विकास परियोजना एवं पंचायत के सभी मुखिया, ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव उप स्वास्थ्य केंद्रों के ए एन एम ने भाग लिया । इस बैठक में शिक्षा का मुद्दा गहराया रहा। मुखिया का आरोप था कि विद्यालय में बच्चे की संख्या कम होती और उपस्थित ज्यादा बनती है ऐसा क्यू जिस पर विभाग के अधिकारी के पास देने को कोई जवाब नही था ।जिसके कारण सभी मुखिया मायूस दिखे ।इस कार्यकम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने रात्रि चौपाल के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति का गुर सीखाने की बात कही। इस मौके पर कार्यशाला शिव शंकर पाठक मुखिया सुभाष सिंह, सर्वेश सिंह, सरोज कुमारी, पिंकी देवी, वीरेंद्र सिंह, संजू देवी, सुनैना देवी, रामप्रसाद राय, अनंत कुमार, सकलदेव राम उपस्थित थे।
– अमित कुमार , महनार अनुमंडल प्रभारी,वैशाली (बिहार)
यूनिसेफ पटना के द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
