यूनियन बैंक के 101वें स्थापना दिवस पर रक्तदान तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

आजमगढ़- यूनियन बैंक के 101वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख मुकेश भारती शर्मा ने रक्तदान करके किया। क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि हमारा बैंक 100 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा कर लिया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का बड़ा योगदान है। इसके फलस्वरूप ही आज हमारा बैंक देश के बड़े बैंक में गिना जा रहा है। कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख उपेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक शंकर चन्द्र सामंत, यूनियन आरसेटी निदेशक रामानन्द मिश्र, मुख्य प्रबंधक सुमित रंजन, भोला सरकार, राकेश रोशन, विकास, अमित तिवारी, प्रभात, आशीष, अग्रवाल युवा समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रवाल एवं अन्य ग्राहकों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान मण्डलीय जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डा. अभिषेक मिश्र एवं डा. एससी. पांडेय की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *