बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के बच्चों का परीक्षाफल 94 प्रतिशत वही इंटरमीडिएट का 92.34 प्रतिशत रहा। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर चार बच्चों ने इतिहास रचा। हाईस्कूल में रश्मि ने 92.16% ,अमन ने 92.16%, रिया ने 91.66,%, अंशिका गंगवार ने 90.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वही इंटर बोर्ड परीक्षा मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर छात्र छात्राएं मुकेश कुमार 89%, अक्षय प्रताप 87.8%, गरिमा सिंह 84.4% दुष्यंत गंगवार 83.4% जैना 81% रिया सिंह 81%, आयुष कुमार 80.8%, फैजा 80 प्रतिशत रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक जसवीर सिंह व प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल ने छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही कस्बे के मुलायम सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा तृप्ति मिश्रा पुत्री मुकेश कुमार मिश्रा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे 600 मे से 547 अंक व 91.16 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉप किया है। प्रधानाचार्य बालेदीन पाल ने छात्रा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।।
बरेली से कपिल यादव