यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुरालवालों पर दर्ज कराई एक और मुकदमा, बोली- सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर

बरेली। यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने थाना इज्जतनगर मे अपने ससुरालवालों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस बार गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए है। पुलिस ने ससुर, जेठ, चचिया ससुर और ददिया सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी साक्षी मिश्रा ने बताया कि उनके ससुर हरीश कुमार उर्फ हरीश नायक, जेठ अभिषेक कुमार, चचिया ससुर शील कुमार और ददिया सास सुशीला लगातार उन्हें और उनके पति अजितेश कुमार को पुराने मुकदमों में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं आरोप है कि उनके कमरे के बाहर ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वह इस बारे में पुलिस से भी शिकायत कर चुकी है। मगर अभी तक कैमरे नही हटाए गए। आरोप है कि 20 अगस्त की शाम पति अजितेश ने कैमरे लगाने का विरोध किया तो ससुर हरीश नायक और दादी सास सुशीला भड़क उठे। दोनों ने गालीगलौज कर उन पर हमला करने का प्रयास किया। साथ ही धमकी दी कि जल्द ही दोनों का इंतजाम करेंगे। इसके लिए चाहे उन लोगों को जेल जाना पड़े। साक्षी ने ददिया सास पर अश्लील शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाने वाले साक्षी के ससुर हरीश नायक ने सफाई दी कि गालीगलौज और धमकाने का आरोप बिल्कुल गलत है। यह लोग उन्हीं के घर में रहकर उन्हीं के साथ अभद्रता करते हैं। ये जो तहरीर देते हैं, पता नहीं किस वजह से पुलिस तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर लेती है। उन्हें इस रिपोर्ट की जानकारी नही है लेकिन ऐसी ही तीन और रिपोर्ट उनके परिवार पर साक्षी की ओर से दर्ज कराई जा चुकी हैं। हरीश नायक का कहना था कि उन्होंने भी कई बार प्रमाण के साथ तहरीर दी लेकिन उनकी कभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अधिकारी उन्हें दिलासा देकर घर भेज देते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *